चित्रकूट के विशेष शिविर में छह पुरुषों ने नसबंदी कराकर पेश की मिसाल
चित्रकूट के विशेष शिविर में छह पुरुषों ने नसबंदी कराकर पेश की मिसाल

चित्रकूट के विशेष शिविर में छह पुरुषों ने नसबंदी कराकर पेश की मिसाल

- जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, बोले यह विभाग की अच्छी पहल - झांसी से आये सर्जन ने की सर्जरी चित्रकूट, 03 दिसम्बर (हि.स.)। परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर अभियान भी चला रहा है। पुरुषों की भागीदारी के लिए नवंबर माह में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा 21 नवम्बर से शुरू होकर 4 दिसम्बर तक चलेगा। पखवाड़े के तहत गुरुवार को जिला अस्पताल में आयोजित पुरुष नसबंदी के विशेष शिविर का जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पुरुषों को इसमें आगे आना चाहिए। विभाग की यह अच्छी पहल है। आज 6 पुरुषों ने नसबंदी कराकर मिसाल पेश की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके यादव ने बताया कि पखवाड़े के दौरान “परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली” स्लोगन पर आधारित गतिविधियां की गईं। पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में एएनएम व आशा द्वारा पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन के उपलब्ध स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु (लड़के की 21 और लड़की की 18 वर्ष), विवाह के बाद कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा हो, पहले व दूसरे बच्चे में 3 साल का अंतर हो, प्रसवोत्तर व गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल सहित नगरीय स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी के बाद लाभार्थी को 3000 रुपये की प्रतिपूर्ति राशि दी जाएगी। इसके अलावा महिला नसबंदी के लिए लाभार्थी को 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। नसबंदी कैंप में झांसी से आए विशेष सर्जन डॉ गोकुल प्रसाद ने बताया कि पुरुष नसबंदी बहुत ही आसान है अधिकतम 3 मिनट में यह नसबंदी हो जाती है| इसमें न कोई चीरा लगाया जाता है और न ही टांका लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इसका नारा है न चीरा न टाका जैसे आओ वैसे ही जाओ। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुरुष नसबंदी अपनाएं पति नंबर वन कहलाए। परिवार कल्याण के नोडल अपर सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद ने बताया कि आज 6 पुरुषों और 30 महिलाओं ने नसबंदी कराई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर के गुप्ता, विशेष सर्जन डॉ. गोकुल प्रसाद, डॉ. पीडी चौधरी, परिवार कल्याण विशेषज्ञ कपिल श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in